logo

प्राथमिक विद्यालय के शौचालय में लगा गन्दगी का अम्बार,शौचालय की जर्जर अवस्था*


*स्कूल का मुख्य द्वार टूटने से आवारा कुत्ते नन्हे मुन्ने बच्चों की क्लास रूम तक कर रहे विचरण, बच्चे डर के साए में कर रहे शिक्षा ग्रहण*

*ग्राम प्रधान ने शिक्षा के मन्दिर में बनाया सार्वजनिक शौचालय*

*तल्हेडी बुजुर्ग:* गांव मनोहरपुर के प्राथमिक विद्यालय में बने शौचालय के चारों ओर गन्दगी के ढेर लगे हुए हैं जो नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए गंभीर समस्या बनी हुई है,इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय परिसर में सार्वजनिक शौचालय बनाना शिक्षा के मन्दिर को अपमानित कर रहा है।
नागल विकासखंड क्षेत्र के *गांव मनोहरपुर* में प्राथमिक विद्यालय के अन्दर बना शौचालय जर्जर अवस्था में है जिसके दरवाजे टूटे हुए हैं और चारों तरफ गंदगी व घास का जमावड़ा फैला हुआ है।इसी अवस्था में स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चे शौच करने के लिए मजबूर हैं जो उनके स्वास्थ्य के लिए भी घातक सिद्ध हो सकता है।इस विषय में ग्राम प्रधान बाबूराम से बातचीत की गई तो उन्होंने इसका ठीकरा सरकार द्वारा दिए जा रहे बजट पर फोड़ दिया।ग्राम प्रधान को स्कूल के टूटे हुए मुख्य द्वार के विषय में भी अवगत कराया गया था जिसके कारण स्कूल में आवारा कुत्ते घुस कर गन्दगी फैला रहे हैं और क्लास रूम में नन्हे मुन्ने बच्चों के पास तक पहुंच जाते हैं जिनके कारण बच्चे डर के साए में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं लेकिन ग्राम प्रधान आंखें मूंद कर तमाशा देख रहे हैं।इसके अलावा ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षा के मंदिर में सार्वजनिक शौचालय बनाना सरासर गलत है वहां शिक्षा दीक्षा दी जाती है ना की सभी लोग वहां शौच के लिए जाएं। उनका कहना है कि लाखों रुपए की लागत से सामुदायिक शौचालय प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में बना दिया गया है जिसका गांव के लोगों को कोई भी लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है जबकि यह शौचालय सार्वजनिक स्थल पर बनना चाहिए था। *नांगल विकासखंड अधिकारी नीरू मलिक ने* ग्राम प्रधान से बात कर समस्या का जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया।

0
545 views